Realme5s Vs. Realme5। यह एकमात्र बड़ा बदलाव।

दोस्तों कुछ दिन पहले Realme ने अपने Realme5 का successor "Realme5s" को लॉन्च कर दिया है। ऐसे में दोस्तों आज हम आपसे शेयर करने वाले हैं कि क्या कुछ किए गए हैं बदलाव "Realme5s" में और क्या यह अपने rival को टक्कर दे पाएगा, देने वाले हैं आपको एक overall conclusion और आखिर में पूछने वाले हैं आपसे एक सवाल जिसका जवाब देना है आपको हमें कमेंट करके



SCREEN 
Realme5s में 6.5inch minidrop hd+display 89% screen-to-body ratio के साथ दिया गया है।
वहीं पर Realme5 में भी 6.5inch minidrop hd+display 89% screen-to-body ratio के साथ देखने को मिलता है।

DESIGN

दोनों ही स्मार्टफोन Realme5s और Realme5 में नया crystal-cut design polycarbonate back के साथ दिया गया है।
                        
DURABILITY 
दोनों स्मार्टफोन में Gorilla glass3+ की protection देखने को मिलता है

PROCESSSOR   
Realme5s में Snapdragon 665octa-core(2.2Ghz)
processsor के साथ देखने को मिलता है
वहीं Realme5 में भी Snapdragon 665 octa-
core processor दिया गया है जोकि 2.2Ghz पर clocked है।

CAMERA 

Realme5s में quad-camera setup 48Mp(f/1.7)
+8Mp(f/2.2)+2Mp(f/2.4)+2Mp(f/2.4) और 13Mp(f/2.0) front camera दिया गया है।  जबकि Realme5 में12Mp(f/2.2)+8Mp(f/ 2.2)+2Mp(f/2.4)+2Mp(f/2.4) और 13Mp selfie camera देखने को मिलता है।

CAMERA MODES 

Realme5s में portrait, nightscape, panaroma, macro, wide-angle,depth, expert, time-lapse, slow-motion, consecutive capture mode, pdaf, image stabilisation जैसे rear camera features और front camera में panaroma, time-lapse, burst mode, portrait, HDR, beauty mode दिए गए हैं वहीं Realme5 में भी same से camera देखने को मिलते हैं

BATTERY 

Realme5s में 5000mAh की बैटरी Micro-USB के साथ देखने को मिलता है। जबकि Realme5 में भी 5000mAh की बैटरी और Micro-USB normal charger के साथ दिया गया है

SECURITY OPTIONS 

security options के तौर पर दोनों स्मार्ट फोन में हमें physical fingerprint scanner और face unlock का feature देखने को मिलता है

STORAGE 

Realme5s दो storage options 4GB/64GB-9,999 INR और 6GB/128GB-12,999 INR के साथ offer किया गया है वही Realme5 3GB/32GB-8,999 INR और 4GB/64GB- 10,999 INR के साथ देखने को मिलता है

OPERATING SYSTEM 

बात करें Operating System की तो दोनों ही स्मार्टफोन में हमें anodroid का 9.0Pie ColourOs6 पर based देखने को मिलता है

SENSORS

Realme5s: ambient light sensor, accelerometer, proximity, gyroscope, E-compass.
Realme5: ambient light sensor, accelerometer, proximity, gyroscope, E-compass.

IN-BOX CONTENTS 

Realme5s: Micro-USB cable, charger, case, sim-ejector pin, user manual, warranty info.
Realme5: Micro-USBcable,charger, case, sim-ejector pin, user manual, warranty info.

CONCLUSION 

Overall अगर कंक्लुजन की बात की जाए तो Realme5s में हमें केवल दो ही बदलाव देखने को मिलता है, जोकि 48Mp camera और storage- 4/64GB- 9,999 INR है। दोस्तों हमें लगा था कि Realme5s के display, charging, और भी कई बदलाव किए जायेंगे,  दोस्तों Realme5s हमें नहीं लगता है कि अपने direct rival
से इन specifications के साथ compete कर पायेगा। वैसे दोस्तों आप क्या सोचते हैं? Realme5s के बारे में आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं

0 Comments