DISPLAY
Asus6z में हमें 6.3inch full hd+ display 92% screen-to-body के साथ दिया गया है। जबकि VivoV17 Pro में6.4inch full hd+ Super-Amoled display 84.3% screen-to-body के साथ देखने को मिलता है।
DESIGN
Asus6z में single colour normal design glass back के साथ देखने को मिलता है। वही Vivo V17Pro में
dual-tone gradient glass back design दिया गया गया है।
DURABILITY
दोनों स्मार्टफोन के front और back में हमें Corning gorilla glass6 की protection देखने को मिलता है।
CAMERA
Asus6z में हमें dual-flipcamera setup 48Mp
(f/1.7)+13Mp(f/2.4) offer किया गया है। जबकि Vivo V17 Pro में Quad-camera setup 48Mp(f/1.7)+
13Mp(f/2.5)+8Mp(f/2.2)+2Mp(f/2.4) और साथ में
dual-popup selife camera 32Mp(f/2.0)+8Mp
(f/2.2) setup देखने को मिलता है।
CAMERA FEATURES
Vio V17Pro के rear camera में short video, portrait, panaroma, pro mode, HDR, image stabilisation, time-lapse, Pdaf और front camera में panaroma, portrait, HDR, time-lapse, beauty mode, Pdaf जैसे modes देखने को मिलते हैं। वहीं Asus6z में भी same से camera modes देखने को मिलते हैं।
PROCESSSOR
अब बात करते हैं प्रोसेसर की तो Asus6z मे हमें Snapdragon 855(2.84Ghz clocked) Octa-core processor देखने को मिलता है। जबकि Vivo V17Pro में Mediatek Helio P65 वाला octa-core 2.0Ghz पर clocked processsor देखने को मिलता है।
BATTERY
Asus6z 5000mAh की battery, USB Type-C (18W) fast charger के साथ आता है। वहीं Vivo V17Pro में केवल 4100mAh की battery 18W Type-C fast के साथ देखने को मिलता है।
STORAGE
Asus6z तीन variant 6GB/64GB-31,999 INR, 6GB128GB- 34,999 INR और 8GB/128GB-39,999 INR मे ऑफर किए गए हैं। जबकि Vivo V17 Pro केवल एक variant 8GB/128GB-27,990 INR में देखने को मिलता है।
SECURITY
Security ऑप्शंस में Vivo V17Pro में in-display fingerprint scanner और face unlock का फीचर दिया गया है। जबकि Asus6z rear mounted physical fingerprint scanner के साथ आता है।
SENSORS
Vivo V17Pro: gyroscope, accelerometer, proximity, compass, light sensor.
Asus6z: light sensor, accelerometer, proximity, gyroscope, compass.
OPERATING SYSTEM
दोनों ही स्मार्टफोन Vivo V17Pro(FuntouchOs9.0)और Asus6z में android का latest operating System Pie(9.0) देखने को मिलता है।
IN-BOX CONTENTS
Vivo V17Pro: Type-C data cable, 18W fast charger, user manual, sim ejector tool, case.
Asus6z: Type-c data cable, 18W fast charger, user manual, sim ejector tool, case, warranty info.
CONCLUSION
Overall conclusion में दोनों ही स्मार्टफोन अपने पैकेज में चीजें ऑफर करती है पर इन दोनों स्मार्ट फोन में अगर कोई एक विनर चुनना हो तो वह होगा Asus6z क्योंकि सिर्फ rear camera department को छोड़कर Vivo V17Pro किसी भी department में बेहतर नहीं है ऐसे में हमारे राय में Asus6z अपने price को justify करते हुए एक काफी अच्छा फोन निकलकर सामने आता और अगर आप एक Quad-camera setup वाला फोन चाहते हैं तो आपको V17Pro काफी अच्छा और बेहतर processsor बाला स्मार्टफोन काफी कम दाम में मिल जाएगा और इसी वजह से
V17Pro कि इस comparison में हार हुई है।
CONCLUSION
Overall conclusion में दोनों ही स्मार्टफोन अपने पैकेज में चीजें ऑफर करती है पर इन दोनों स्मार्ट फोन में अगर कोई एक विनर चुनना हो तो वह होगा Asus6z क्योंकि सिर्फ rear camera department को छोड़कर Vivo V17Pro किसी भी department में बेहतर नहीं है ऐसे में हमारे राय में Asus6z अपने price को justify करते हुए एक काफी अच्छा फोन निकलकर सामने आता और अगर आप एक Quad-camera setup वाला फोन चाहते हैं तो आपको V17Pro काफी अच्छा और बेहतर processsor बाला स्मार्टफोन काफी कम दाम में मिल जाएगा और इसी वजह से
V17Pro कि इस comparison में हार हुई है।
0 Comments